लक्ष्य असिसमेन्ट की टीम ने लैबर रूम का सर्वे निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
गलती सुधारने के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिला अस्पताल के प्रसूति प्रसवोत्तर केंद्र में भोपाल की लक्ष्य असिस्टेंट टीम ने मंगलवार को दोपहर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। टीम में शामिल क्वालिटी कन्सलटेंट डॉ संदीप शर्मा ने लैबर रूम सहित जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पलंगों के नजदीक पहुंचे। उनसे मिनट टू मिनट चर्चा कर खामियां जल्द सुधारने की जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारियों को हिदायत भी दी। इस अवसर पर एनएचएम क्वालिटी कन्सलटेंट डॉ शर्मा सहित जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, डेंटल सर्जन डॉ विनोद कुमार परमार, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अनिल ओड़, मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीता अतुलकर, राजीव भटनागर आदि मौजूद रहे।
जब बैंच गायब हुई तो सिविल सर्जन ने दिखाई नाराजगी….
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा ने जब लक्ष्य असिसमेन्ट टीम लैबर रूम का निरीक्षण कर रही थी।तब बैंच गायब दिखी तो सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद फौरन कर्मचारी बैंच लेकर पहुंचे और वहां खड़ी प्रसूताओं को बैठने को कहा गया। इस गड़बड़ी को लेकर टीम के अधिकारी बेखबर रहे।
घण्टों खड़ी रहती हैं प्रसूताएं….
लैबर रूम के बाहर डिलेवरी कराने आने वाली प्रसूताएं लैबर रूम के बाहर घण्टों खड़ी रहती हैं। उन्हें बैठने के लिए वहां तैनात नर्सिंग स्टाफ, दाई उन्हें सही तरीके से बिठाती तक नहीं है।
दूसरी बार लैबर रूम का सर्वे
सिविल सर्जन डॉ शर्मा, डॉ विनोद कुमार परमार ने बताया कि लक्ष्य अभियान की टीम के भोपाल से आए अधिकारियों ने पिछले साल ऑपरेशन थिएटर और लैबर रूम का सर्वे किया था। जिसमें ओटी में 75 फीसदी अंक मिले थे।ओटी में पर्याप्त अंक हासिल हुए थे। राज्य स्तर की लक्ष्य अभियान की टीम को दोबारा से जिला अस्पताल की लैबर रूम भेजकर सर्वे कराया जा रहा है। राज्य स्तर पर ओके रिपोर्ट मिलने के बाद जांच केंद्र स्तर पर भेजी जाएगी।