मध्य प्रदेश
सरस्वती विद्या मंदिर की बहिनों ने लहराया परचम
सिलवानी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिमसें सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल सिलवानी ने अपना परचम लहराया है।
बहिन सिद्धि नामदेव ने हाईस्कूल परीक्षा में 93% अंक प्राप्त कर सरस्वती विद्या मन्दिर सिलवानी विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 88% अंको के साथ बहिन अनीता मेहरा ने द्वितीय एवं 87% अंको के साथ बहिन वंशिता चौरसिया एवं साक्षी दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
समिति परिवार एवं विद्यालय के आचार्य, दीदी ने बहिनों के उत्तरोत्तर प्रगति की मंगलकामना की है।