युवक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में साइकिल रैली
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। युवक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में साइकिल रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को युवक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए छोटा बस स्टैंड से बड़ा बस स्टैंड तक साइकिल रैली निकालकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर के नेतृत्व में युवक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मिलकर बढ़ती महंगाई के विरोध में किया हल्ला बोल प्रदर्शन एक और लोग जहां कोरोना जैसी महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इतनी भयंकर महंगाई से लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो गया है । इस महंगाई के विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया कांग्रेसी कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह गौर का कहना है संपूर्ण प्रदेश सहित खरगापुर विधानसभा के प्रत्येक नगर में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा महंगाई के विरोध में प्रदर्शन अभियान चलाया जा रहा है।