लाड़ली लक्ष्मी योजना से सोनम के सपनों को मिली उड़ान
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना, समाज में बेटियों के प्रति सामाजिक सोच में बदलाव लाकर लाड़ली बेटियों के उज्जवल भविष्य के सपने साकार करने में मददगार साबित हो रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, रायसेन जिले के ग्राम पग्नेश्वर निवासी सोनम लोधी सहित अनेकों लाड़लियों के लिए वरदान की तरह है।
सॉची जनपद के ग्राम पग्नेश्वर निवासी सोनम के पिता मनफूल लोधी तथा मॉ शांति बाई मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिली मदद के कारण ही उनकी बेटी सोनम आज 12वीं पढ़ रही है। लाड़ली सोनम पढ़ाई में बहुत मेहनती है। आर्थिक तंगी के बावजूद वह पूरी लगन और मेहनत से अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ रही है। सोनम को कक्षा 6वीं से महिला बाल विकास विभाग की ओर से लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल रहा है। सोनम बताती है कि अगर मामाजी (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) ने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू नहीं की होती, तो वह यहां तक नहीं पढ़ पाती। सोनम छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त होने से आगे भी सतत् शिक्षा जारी रखने के लिए उत्साहित है। वह बताती है अभी बहुत पढ़ना है, खूब मेहनत करनी है ताकि वह शिक्षिका बन जाए और गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर सके। सोनम और उसके माता-पिता ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा महिला बाल विकास विभाग को धन्यवाद दिया है।