मध्य प्रदेश

पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे कृष्णा महाराज

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा।
क्षेत्र के भागवत प्रवक्ता कृष्णा महाराज जी इन दिनों कोरोनाकाल एवं गर्मी के मौसम में पीड़ित मानवता की सेवा के लिये जगह जगह गरीब एवं असहाय लोगो को भोजन प्रसादी का वितरण कर रहे है। उनके द्वारा गाडरवारा के आसपास शनि मंदिर, ककराघाट, डमरू घाटी, हनुमान मंदिर आदि स्थानों पर भोजन वितरण के तहत खीर, पूड़ी व खिचड़ी का वितरण उनकी माताजी के साथ किया गया है।
इस मौके पर कृष्णा महाराज ने बताया की पीड़ित मानवता की सेवा हेतु हम लोगो ने 5 वर्ष पुर्व दिव्य कृष्णा नयन संस्था बनाई है । चूंकि मैंने बाल्यावस्था से ही भूखे लोगो को भोजन कराने का संकल्प लिया था जो पूर्ण हो रहा है। भोजन ही ब्रह्म है “भूखे भजन न होए गोपाला ” । भूखों को भोजन कराने का बहुत बड़ा पुण्य है । शास्त्रों में भी एक यज्ञ के समान भोजन कराने का पुण्य बताया गया है। उनके भोजन वितरण कार्य मे नैन किशोरी शर्मा , महेश अधरुज, योगेंद्र झारिया, महेश वैष्णव सहित अन्य का सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button