ऑल इंडिया मंसूरी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अज़ीज़ मंसूरी पहुंचे सिलवानी समाज ने किया इस्तकवाल

सिलवानी । ऑल इंडिया मंसूरी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अज़ीज़ मंसूरी ने नगर सिलवानी का दौरा किया समाज के लोगों द्वारा मदरसे के गेस्ट हाउस में इस्तकबाल किया ।
हाजी अज़ीज़ मंसूरी द्वारा कहा गया कि हमारा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी के नेतृत्व में पूरे भारत में समाज की तालीम तरक्की तरबियत तिजारत के मकसद से काम कर रहा है अब हम सभी को समाज के एक एक व्यक्ति तक यह आवाज पहुंचना है कि अब हम लोगों को फिजूल खर्ची पर रोक लगाना रुपए की बचत करके अपने बच्चों को की अच्छी तालीम दिलवाना है जिससे हमारी समाज में डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट,की तादाद बढ़ सके जब उच्च पदों पर हमारे समाज के बच्चे होंगे तभी हमारे कोम की तरक्की होगी शाम को जलसे में शिरकत की आयोजन कर्ता फहीम मंसूरी द्वारा सभी मेहमानों का साफे बांध कर सम्मानित किया
इस अवसर पर आरके मंसूरी प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, सलीम मंसूरी प्रदेश महा मंत्री, मो सलीम महासचिव, जाकिर मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष, कल्लू भाई मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष, मुन्ने भाई मंसूरी, महबूब मंसूरी जिला अध्यक्ष सागर, फारूक मंसूरी जिला अध्यक्ष रायसेन, सलीम मंसूरी जिला सचिव , हफीज मंसूरी पार्षद, अंसार मंसूरी, शमी मंसूरी जिला मंत्री, शरीफ मंसूरी जिला सदस्य, सफीक मंसूरी नगर अध्यक्ष बम्होरी, अकिल मंसूरी नगर सचिव, राशिद मंसूरी, अन्य लोग मौजूद रहे!