राज्य शिक्षक संघ ने प्रांतीय आव्हान पर सभी ब्लाक मुख्यालयो पर शिक्षकों के सम्मान एवं ई अटेंडेंस के विरोध किया प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
कटनी/बहोरीबंद। कटनी जिले के शिक्षक साथियों के द्वारा ई अटेंडेंस के विरोध में प्रदर्शन किया गया। साथ ही जिले के संवर्ग संगठनों ने यह साबित करते हुए कहा कि संघवाद मायने नहीं रखता है संवर्ग की समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। इस दौरान विकासखण्ड वार कटनी जिले के समस्त संघों ने जिला से लेकर प्रांतीय स्तर पदाधिकारियों की सहभागिता के साथ समस्त विकासखंडों के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। वहीं ढीमरखेड़ा में सूर्यकांत त्रिपाठी, पीताम्बर शुक्ला, स्लिमनवाद में शिवदास यादव, त्रिलोक डेहरिया, कटनी में नवनीत चतुर्वेदी, सुरजीत तिवारी, मार्तंड सिंह राजपूत, रमाशंकर तिवारी, बहोरीबंद में विनीत मिश्रा, मनोज गर्ग, रीठी में विपिन तिवारी, विजयराघवगढ़ में विमलेंद्र प्यासी के मार्गदर्शन में शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा।
देखा जाएं तो राज्य शिक्षक संघ के कटनी जिले के समस्त विकासखंडों के शिक्षक साथियों एवं समस्त संघों के पदाधिकारियों ने ई अटेंडेंस के विरोध को लेकर रखा गया था।



