हॉस्टल में करंट से छात्र की मौत : काबरा स्कूल संचालक सहित 4 पर FIR

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
गाडरवारा । काबरा मेमोरियल स्कूल गाडरवारा के छात्रावास में घातक करंट लगने से हुई छात्र की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो गई है। पुलिस ने जांच के बाद स्कूल संचालक राघव काबरा सहित चार जिम्मेदार व्यक्तियों पर एफआईआर पंजीबद्ध कर ली है।
29 जून 2025 की शाम हॉस्टल की छत पर लगे बिजली के खुले तार की चपेट में आने से 17 वर्षीय छात्र सुमित गुर्जर की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। गाडरवारा पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों व गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने स्कूल संचालक राघव काबरा, हॉस्टल वार्डन ज्ञानवेन्द्र सिंह, सुपरवाइजर नवनीत पचौरी और इलेक्ट्रीशियन अजमेर सिंह के खिलाफ धारा 105, 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस घटना के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है और परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा आगे की विवेचना जारी है।



