सड़क हादसे में तीन घायल : बेगमगंज में दो बाइकों की हुई भिड़ंत, तीन घायलों में से एक रैफर

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के थाना बेगमगंज के अंतर्गत रायसेन के बेगमगंज एमपी आरडीसी द्वारा मुख्य सागर भोपाल राजमार्ग के गड्ढे भरवाने का काम शुरू किया गया है। लेकिन सड़क के गड्ढे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे ही एक गड्ढे के कारण दो बाइके आमने-सामने से टकरा गई, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल को एंबुलैंस की मदद से तत्काल सागर रैफर किया गया है।
बेगमगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिहोरा जिला सागर निवासी अशोक कुमार अपनी बाइक पर महेश यादव के साथ बेगमगंज आ रहे थे। तभी मानकी के पास एक गड्ढे में बाइक का पहिया आ जाने से अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा से जा रहे बाइक सवार संतोष लोधी की बाइक से जा टकराई। जिससे तीनों घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के महेश यादव के हाथ में गंभीर चोट होने पर सागर रैफर किया गया है।