मध्य प्रदेश

भूख हड़ताल पर बैठ गए बुंदेलखंड किसान यूनियन के कार्यकर्ता

रिपोर्टर : मनीष यादव पलेरा।
पलेरा।
बुधवार को बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर तहसील पलेरा में तहसील प्रांगण के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए, बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोमवार को कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें कहा गया था कि कलेक्टर महोदय अपनी एक टीम गठित कर ग्राम पंचायत बखतपुरा वाले मामले की जांच करें, एवं भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करें। लेकिन आज बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता आज भूख हड़ताल पर बैठ गए। बुंदेलखंड किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस जगह मशीन से कार्य किया गया था उस जगह जांच ना करके अन्य जगह की जांच की गई एवं सही तरीके से पलेरा ब्लॉक के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सही जांच नहीं की गई, ना ही उन लोगों पर कार्यवाही की गई, एवं जिन लोगों ने अपने शपथ पत्र प्रस्तुत किए हैं उन लोगों की वहां जमीन ही नहीं है ।

बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है कि आप जल्द से जल्द उस जगह की सही तरीके से जांच कराएं एवं दोषियों पर कार्यवाही करें नहीं तो हम लोग भूख हड़ताल से हटने वाले नहीं हैं चाहे हम किसानों को यहां अपने प्राण न्यौछावर क्यों ना करने पड़े। हमारी यह भूख हड़ताल क्रमिक रूप से चालू रहेगी जब तक हम सभी को न्याय नहीं मिल जाता । अगर हम सभी किसानों को इस भूख हड़ताल में किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेशकुमार निरंजन, संतोष पटेल, नाथूराम राजपूत, हरिश्चंद्र सोनकिया, हरनारायण लोधी, खेमराज निरंजन, गौरी शंकर रजक, खुमान चंद्र कुशवाहा, दशरथ प्रसाद धनुषधारी, रघुवीर पाल, कौशल किशोर रजक, पप्पू माते, महादेव जयसवाल, मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button