मध्य प्रदेश

नेशनल लोक अदालत में 9 करोड़ रुपये का अवार्ड पारित, वर्षों से बिछुड़े दंपत्तियों के बीच कुटुंब न्यायालय ने कराई सुलह खुशी-खुशी घर हुए विदा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शनिवार को कोर्ट परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में करीब नौ करोड़ रुपये का अवार्ड पारित किया गया। वहीं कुटुंब न्यायालय ने सालों से नव दंपत्तियों के बीच रिश्तों में घुली कड़वाहट को समझौते के जतन से सुलह करवाकर जिंदगी में फिर से मिठास घोली।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व मजिस्ट्रेट संगीता यादव ने बताया कि यहां आयोजित नेशनल लोक अदालत में लगभग 10,000 पक्षकार हुए लाभंवित एवं 9 करोड रुपए की राशि के आवार्ड पारित किया गया।
शनिवार को प्रातः 10ः30 बजे एडीआर भवन रायसेन में माननीय जिला सत्र एवं न्यायाधीश ओंकार नाथ के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत में गठित कुल 24 खण्डपीठ के माध्यम से 450 से ज्यादा लंबित मामलों एवं लगभग 3500 प्री -लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ। लगभग 10,000 पक्षकारगण लाभांवित हुए। इस प्रकार दोनों ही प्रकार के मामलों में वसूल की गई राशि लगभग 9 करोड़ रुपए के अवार्ड पारित किया गया। दंपत्तियों व अन्य प्रकरणों राजीनामा द्वारा प्रकरण निराकृत होने पर पक्षकारों को पौधे भेंट किए गए।

Related Articles

Back to top button