मिनी पचमढ़ी के 100 फ़ीट ऊंचे झरने में तीन युवकों की गहरे पानी के कुंड में डूबने से मौत
घटना रविवार को सुबह लगभग 7 बजे की है, पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ आए थे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले के हलाली डैम के नजदीक 5 किमी दूर घने जंगल की मिनी पचमढ़ी के रविवार को सुबह पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे अशोका गार्डन भोपाल निवासी 3 दोस्तों की नहाते समय झरना कुंड में नहाते समय दुखद मौत हो गई है। यह घटना पुलिस चौकी खामखेड़ा चौरासी थाना करारिया थाना जिला विदिशा क्षेत्रान्तर्गत बताई जा रही है। करारिया थाने, पुलिस चौकी खामखेड़ा के पुलिस अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से झरना कुंड से शवों को बाहर निकालने की दोपहर बाद तक कोशिश जारी रही।
एसपी मोनिका शुक्ला विदिशा, करारिया थाने की टीआई अरुणा सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि अशोका गार्डन भोपाल निवासी अमित पटेल उम्र 17 वर्ष, अभय शर्मा पिता विजय शर्मा उम्र 19 वर्ष और मोहित शर्मा मिनी पचमढ़ी के पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक पार्टी मनाने रविवार को सुबह साढ़े 6 बजे पहुंचे। यहां उक्त सभी दोस्तों अभिषेक शर्मा के साला विजय शर्मा निवासी सी-51 अशोका गार्डन कॉलोनी भोपाल करीब 100 फ़ीट ऊंचाई के बहाव से बह रहे मिनी पचमढ़ी के झरने के कुंड के ऊपरी हिस्से में नहाते समय काई पर से पैर फिसल जाने से 4 युवक जो आपस में दोस्त थे। झरने के गहरे कुंड में समा गए। अभिषेक सिंह निवासी भीम नगर भोपाल किसी तरह जान बचाकर झरने के कुंड बाहर आ गया। लेकिन एक दूसरे की जान बचाने की कोशिश में अशोका गार्डन भोपाल निवासी अमित पटेल उम्र 17 वर्ष अभय शर्मा पिता विजय शर्मा उम्र 19 वर्ष की झरना कुंड में पानी में डूबने से मौत हो गई है।