सिलौंडी के वंशकार परिवार ने भारत नगर में शिवधाम सेवा न्यास का भूमिपूजन किया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। सिलौंडी वार्ड नंबर 5 भारत नगर की पंच अंजू देवी संतोष वंशकार ने अपनी पूरी समाज में धर्म, प्रेम एकता का संदेश करते हुए भारत नगर में शिव धाम सेवा न्यास में भगवान शंकर की प्रतिमा और मंदिर निर्माण का संकल्प लिया।
जिसके भूमिपूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा, समाजसेवी सेवी राजेश व्यौहार, समाज सेवी ब्रजेश पटेल, लखन साहू विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, सिलौंडी सरपंच पंचों संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय, सौरभ मिश्रा, रमेश राय, एडवोकेट प्रशांत राय की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जन ने मिलकर प्रतिमा और मंदिर निर्माण स्थल पर पुरोहित संयोग शास्त्री, राजा मिश्रा ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया।
सभी अतिथियों ने वंशकार समाज के शिव शंकर भगवान की प्रतिमा और मंदिर निर्माण के कार्य की सराहना करते हुए सहयोग का वादा किया।
कार्यक्रम में योगेश राय, राहुल दहिया, दीपक मिश्रा पूर्व सैनिक, पंच राजा राय, पंच प्रमोद काछी, पंच फूला बाई, पंच रोशनी कोल, महंत वंशकार सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति की।



