शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग लाखों का नुकसान, मुश्किल से पाया काबू
रिपोर्टर : हरिकान्त विश्वकर्मा सुल्तानगंज।
सुल्तानगंज। ग्राम आवरिया में कृषक श्यामशरण बोहरे के पैतृक मकान में आज प्रात करीब 5 बजे सोकर उठे उनके पुत्र सत्यम बोहरे ने देखा कि घर में आग लगी हुई है। और धुआं फैला हुआ है। जिसकी उसने तत्काल सूचना परिजनों को दी । इस बीच गांव में हड़कम्प मच गया और सभी ग्रामवासियों ने एकत्रित होकर आग पर काबू पा लिया। आग से गाय के एक बछड़े की जलने से मौत हो गई जबकि दो पशु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। और मकान सहित लाखों रुपए की सामग्री का नुकसान होना बताया गया है।
सूत्रों के अनुसार ग्राम आवरिया निवासी श्यामशरण बोहरे के घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से अंदर रखी सिंचाई की 5 हॉर्स पावर की चार मोटर , 3 हॉर्स पावर की दो मोटर , तीन इंची 100 फिट पाइप , पम्प , बिजली तार , 8 हॉर्स पावर का डीजल इंजन पंप, एक फैन, 4000 फुट सटक , केबिल , 4 स्टार्टर, सौर ऊर्जा की 31 प्लेट फर्नीचर दरवाजे खिड़की इत्यादि के लिए रखी सागौन की लकड़ी घर का छप्पर का सहित कबेलू एवं खाने के लिए रखा 10 कुंटल गेहूं और एक गाय की बछिया आग से जलकर नष्ट हो गई । जबकि एक गाय एवं एक भैंस आधी जलकर गंभीर रूप से घायल है।
आग इतनी भीषण थी कि तेजी से फैलकर उसने मकान को अपनी चपेट में ले लिया । आनन-फानन में गांव के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने जगदीश शर्मा, कौशल किशोर शर्मा एवं श्याम शरण बहरे की 3 ट्यूबवेल की मोटर तथा टैंकर से आग पर पानी डालकर काबू पाया। इस बीच सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड चालक साबिर सिकंदर भी मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने तत्काल बेगमगंज एवं सिलवानी फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलवाया। दोनों फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह से आग पर काबू पाकर आग बुझाई।
अग्निपीड़ित श्याम शरण बोहरे ने बताया कि उनका मकान एवं सामग्री सहित करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है । आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पा रहा है कि आग कैसे लगी। आज शुक्रवार की सुबह 5 बजे करीब जब उनका पुत्र सत्यम बोहरे रोजाना की तरह उठा तो उसने देखा कि मकान के एक हिस्से में आग लगी हुई है। धुआं फैल रहा है और तेजी से आग बढ़ती जा रही है। तब उसने हम लोगों को उठाकर इसकी सूचना दी और गांव के लोगों को एकत्रित करवाकर आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आग आस पास लगे सभी घरों को आग चपेट में ले सकती थी।
नायब तहसीलदार अत्ताउल्लाह खान ने बताया कि पटवारी को भेजकर सर्वे कराने के उपरांत शासन के मापदंड अनुसार पीड़ित को मदद दी जाएगी ।