इंटरसेप्टर व्हीकल ने की वाहनों कार्रवाई : 8 तेज रफ्तार वाहनों की स्पीड चेक कर एसआई ने ड्राइवरों को थमाए चालान,
जांच कार्रवाई से मची वाहन चालकों में हड़कंप
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। पुलिस ने इंटरसेप्टर वाहन से वाहनों की तेज रफ्तार की जांच के बाद बनाए चालान । ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन मालिकों वाहन चालकों में घण्टों शहर की सड़कों पर अफरा तफरी का माहौल रहा।
रायसेन ट्रैफिक पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन मिला है। यातायात पुलिस को इस नई गाड़ी मिलने के बाद से यातायात पुलिस ने वाहनों की स्पीड चेक करने के साथ, उन पर चालानी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। गुरुवार को सागर रोड स्थित पटना में इंटरसेप्टर को खड़ा किया गया। रोड की स्पीड 35 से 40 किमी प्रति घंटा निर्धारित कर वाहन के सेंसर में फीड की गई। इसके बाद यहां से निकलने वाले वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की। एक घंटे के अंदर 4 गाड़ियां 45 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी। इस वजह से उनके चलान काटे गए। इस तरह करीब 8 वाहनों को यातायात पुलिस ने रोक कर उन्हें चालान थमाए। प्रत्येक वाहन पर 1000-1000 रुपए की चालानी कार्रवाई की। दोपहर बाद हाइवे पर 3 वाहन चालकों की जांच कर 1000-1000 रुपये के चालान काटने के बाद जुर्माना वसूला गया।इंटरसेप्टर वाहन में लगी मशीनों को आरक्षक रोहित असुमले द्वारा आपरेट किया जा रहा था। जबकि, एसआई यशवंत शर्मा अपनी टीम के साथ यहां मौजूद रहकर तेज रफ्तार वाहनों को रोककर कार्रवाई करते हुए नजर आए।
इस तरह करता है वाहन कार्यवाही…..
नंबर प्लेट करता है स्कैन इंटरसेप्टर की मदद से तेज गति से दौड़ते वाहनोें की रफ्तार 0.3 सेकंड में पता चल जाता है। यह वाहन बिना सीटबेल्ट, बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग सवारी पर भी नजर रखता है। यह ऐसे वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन कर लेता है। जरुरत के समय वाहन से जारी किए हुए जुर्माने को कोर्ट में भी वैज्ञानिक साक्ष्य के रूप में दिखाया जा सकता है।