क्राइम

शिकारी वन विभाग के अमले की गिरफ्त में: आरोपी दोस्तों के साथ कर रहा था शराब पार्टी, घेराबंदी करने पर भागा, पीछाकर धरदबोचा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिले में सर्दी के मौसम की दस्तक देते ही जंगलों में वन्य प्राणियों के शिकार के मामले फिर से बढ़ने लगेहाल ही में शिकार करने की फिराक में बैठे बेगमगंज में शिकारी को वन अमले ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
उड़नदस्ता प्रभारी बेगमगंज के मुताबिक आरोपी ने अपना शिकार का जुर्म कबूल कर लिया है।
भोपाल-रायसेन के जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार करने वाले एक शिकारी को वन विभाग की टीम ने बीती रात हिनोतिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी कमल सिंह निवासी ग्राम बांसिया वन अमले के हाथ तब लगा जब वह अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। उड़नदस्ता टीम को सूचना मिलते ही टीम ने ग्राम हिनोतिया के बाहर एक मकान की घेराबंदी की। भनक लगते ही आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। लेकिन वन अमले ने पीछा कर उसे धरदबोचा।
उड़नदस्ता प्रभारी सुरेश शर्मा के अनुसार आरोपी कमल सिंह एक शातिर शिकारी है। जो पिछले कुछ सालों में शिकार के कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी कमल सिंह की भोपाल फॉरेस्ट को समरधा रेंज में हुए एक चीतल और एक नीलगाय के शिकार के मामले में तलाश थी। इससे पहले उड़नदस्ता टीम ने 21 जनवरी को रायसेन जिले के ग्राम मुश्कबाद स्थित एक मकान पर छापा मारकर 4 आरोपियों जावेद, तौफीक, जितेंद्र और जुबैर को नीलगाय चीतल के मांस, चीतल की खाल, एक 30 बोर राइफल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। तब आरोपी कमल मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। उड़नदस्ता प्रभारी के मुताबिक आरोपी ने अपना शिकार का जुर्म कबूल कर लिया है। अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में भोपाल और रायसेन के कई शिकारियों के नाम उजागर किए हैं।

Related Articles

Back to top button