मध्य प्रदेश

हाइवे फुटपाथ पर फैला कीचड़ का साम्राज्य, लोगों के आवागमन में बाधा बनी कीचड़ गंदगी

जिम्मेदार विभाग के अधिकारी सो रहे कुंभकर्णी नींद में अवाम परेशान
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रायसेन सिटी में जहां एक तरफ लगातार रिमझिम बारिश का सिलसिला अनवरत जारी है। जिससे नगर में जगह जगह गंदगी कीचड़ की चपेट में गली मोहल्ले सहित नेशनल हाईवे 46 के फुटपाथ अछूते नहीं बचे हैं। आम लोगों, व्यापारियों ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, नपा सीएमओ आरडी शर्मा पीडब्लूडी के ईई किशन वर्मा ,इंजी. आरसी बिटोरिया से गिट्टी की चूरी डालकर कीचड़ की समस्या का समाधान किए जाने का अनुरोध किया गया है।
यहां फैला कीचड़ का साम्राज्य….
शहर के कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के सामने गोटी ढाबा के सामने, वीआईपी कालोनी मोड़ पर, भारत नगर फेस1, 2 रामेश्वरम स्वीट हाउस, कोविड केयर सेंटर के सामने, सागर भोपाल तिराहा अरवाज बबलू खान, ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने घुटनों पानी कीचड़ दलदल बनी हुई है। जिससे लोगों, ग्राहकों के आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सागर भोपाल स्टेट हाइवे की दोनों तरफ की साइडों पर कीचड़ गंदगी की भरमार है। इसके अलावा एनएच 46, भोपाल रोड़ आदि इलाकों में कीचड़ दलदल होने से दो पहिया तीन पहिया वाहन चालकों समेत राहगीरों की आवागमन में मुश्किलें बनी हुई है। व्यापारी शेखर यादव, रमेश बाबू यादव, सुमेश, सोनू यादव, बबलू ठाकुर, सुमित, गोलू यादव, गौरव, सौरव चौबे, सलमान पठान इंडियन, मनोज कुशवाह आदि ने नपा प्रशासक व कलेक्टर भार्गव से कीचड़ समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button