भाजपा मंडल कार्य कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न, स्वास्थ्य मंत्री रहे उपस्थित
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले की सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साँचेत मंडल में भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक माता मंदिर ग्राम खंडेरा में समपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता मलखान सिंह मीणा, कार्यक्रम के प्रभारी युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, सांचेत मण्डल अध्यक्ष बीरेंद्र बघेल, राजेंद्र राज मीणा एवं क्षेत्र के समस्त भाजपा के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। जिसमें कार्यक्रम का संचालन रोहित साहू ने किया। वही मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एक एक व्यक्ति तक पहुंचा कर योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को करना है केंद्र कि मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा कोविड-19 काल में अनेकों लोगों की मदद की है और अभी भी ऐसे कई परिवार है जो अपनों से बिछड़ गए हैं उन्हें भी सरकार योजनाओं से लाभान्वित कर रही है।