13 वें दिन भी जारी है संयुक्त मोर्चा की अनिश्चित कालीन कलम बंद कार्यालय बंद हड़ताल
ब्लाक मुख्यालय में हुआ मटका फोड़ प्रदर्शन
सिलवानी। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारीरियो ने 17 संगठनों द्वारा की जा रही मांगों को लेकर सोमवार को 13 वें दिन भी हड़ताल जारी रखी जिसमें कर्मचारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। बीते 22 जुलाई से संयुक्त मोर्चा के समस्त कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन कलम बंद, कार्यालय बंद हड़ताल पर बैठे है जिनका कहना है कि जब तक हमारी अनार्थिक जायज मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है या लिखित रूप से आश्वस्त नहीं किया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी और निरंतर यह प्रदर्शन दिन व दिन उग्र होता जाएगा।
संयुक्त मोर्चा द्वारा सोमवार को संयुक्त मोर्चा ने मटके काले रंग के रखे गए एवं पेंट से नारे लिखें। शासन-प्रशासन, होश में आओ, बीमा है ना पेंशन है दुनिया भर का टेंशन है, आधी रोटी आधा पेट, संविदा जीवन चढ़ गया भेंट अभी तो ली अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है के नारे लगाए
हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में ग्राम रोजगार सहायकों की मांगों में रोजगार सहायकों की सेवाए समाप्त के स्थान पर निलंबन कर इस अवधि में गुजारा भत्ते की पात्रता देने, नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90 प्रतिशत वेतनमान दिए जाने, मनरेगा कर्मचारियों की भांति स्वेच्छा के आधार पर स्थानांतरण की प्रकिया का लाभ दिया जाए। ग्राम रोजगार सहायक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता एवं उनके परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए साथ ही और भी कर्मचारियों की मागे है उन्हें भी सीग्र ही सरकार को पूर्ण करना चाहिए।