मध्य प्रदेश

कृषि उपज मंडी में वृक्षारोपण के साथ किसान विश्राम गृह का विधायक ने किया लोकार्पण

सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा : रामपाल सिंह
बेगमगंज।
कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित किसान विश्राम गृह का लोकार्पण करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुई विधायक रामपालसिंह ने अपने संबोधन में किसानों को उनकी हर समस्या के समाधान एवं सुविधाओं को दिए जाने की बात करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी जी एवं प्रदेश में शिवराजसिंह की भाजपा सरकार सबसे ज्यादा किसानों के हित में निर्णय लेकर उन्हें लाभ पहुंचा रही है । हमारी सरकार का संकल्प है कि किसानों की समस्याओं एवं सुविधाओं को सर्वोच्च स्थान देकर उनका समाधान हर हाल में होना चाहिए ।
क्षेत्र के किसानों के लिए हमने कृषि मंडी में किसान विश्राम गृह की सुविधा उपलब्ध कराई है । जो दूरदराज से आने वाले किसानों के लिए रहेगी। यह सुविधा इसलिए दी है कि दूरदराज से आने वाले किसानों का जब नीलामी में नंबर नहीं आने पर उन्हें रुकना पड़ता है। अनाज जब नीलामी में नहीं बिक पाता है तो उन्हें यहां पर रुकने की सुविधा मिल सके ताकि दूसरे दिन वह अपना अनाज मंडी में बेचकर अपने – अपने घर जा सके। इसके अतिरिक्त कृषि एवं किसान संबंधी जो भी समस्याएं हैं । उनका हम तत्परता से निराकरण कर रहे हैं।
इसके पश्चात विधायक रामपालसिंह द्वारा अंकुर अभियान के तहत फल एवं छायादार वृक्षों का पौधारोपण भी किया गया। पौधारोपण के साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि इनकी सुरक्षा एवं पोषण अपने बच्चों के समान करें ताकि आने वाला कल मानव जीवन के लिए प्राकृतिक ऑक्सीजन उपलब्ध करा सके ।
विधायक रामपालसिंह के सघन जनसंपर्क एवं समस्या निवारण दौरे में उनके साथ एसडीएम अभिषेक चौरसिया, जनपद पंचायत सीईओ बलवानसिंह मवासे, सहायक यंत्री नीरज बिसारिया, नपा सीएमओ धीरज शर्मा,, सब इंजीनियर मुकेश शर्मा , नगर मंडल अध्यक्ष कमलसिंह साहू , पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, सुल्तानगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय पटेल, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय ओसवाल , राकेश भार्गव , डॉ जितेंद्र सिंह तोमर , उमाशंकर पांडे, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू , पं. लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी , बसंत शर्मा, गायत्री नगरिया, ज्योति श्रीवास्तव , राजकुमारी शाक्या, संतोष राय, शोभाराम नगरिया , अजयसिंह जाट , गुलाब रजक समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता गण और तहसीलदार , नायब तहसीलदार ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
विधायक ने ग्राम गेहूंरास एवं कोहनियां में भी क्षेत्र के लोगों की मौके पर समस्याओं को सुनने के पश्चात तत्काल मौजूद अधिकारियों से उनका निराकरण कराया और साथ ही बड़े पैमाने पर अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया ।
इसके साथ ही विधायक रामपाल सिंह द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया गया और सभी ग्रामीणजनों को आव्हान किया कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए कोरोना का टीका जरूर लगवाएं ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सके।
इसके अतिरिक्त ग्राम हिनोतिया पचौरी , झिरिया मंदिर , ढिमरोली , मानपुर इत्यादि ग्रामों में भी स्थानीय कार्यक्रमों में विधायक सिंह ने भाग लिया । लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन शुभम दुबे ने किया।

Related Articles

Back to top button