वैक्सीनेशन केंद्र का विधायक ने किया दौरा, लोगो को वैक्सिनेशन के लिए किया प्रेरित
रिपोर्टर : कृष्णकांत सोनी, सियरमऊ।
सियरमऊ । सोमवार को सियरमऊ वैक्सीनेशन केंद्र पर सिलवानी विधानसभा के विधायक रामपाल सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, जनपद सीईओ रश्मि चौहान, ग्राम सरपंच विक्रम शाह, सचिव रमेश शाह, पटवारी सुशील मिश्रा, भाजपा वरिष्ठ नेता धन्नू खरे (पटेल साब) , पूर्व क्षेत्र उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शाह, महामंत्री सर्वेश खरे, भाजपा जिला सदस्य अमित शुक्ला, क्षेत्र विधायक प्रतिनिधि ठाकुर धीरेंद्र प्रताप, रमेश शाह, साईंराम समिति सियरमऊ उपाध्यक्ष राजकुमार नामदेव (राजू), मीडिया प्रभारी मधुर जैन, कोषाध्यक्ष हर्ष साहू, अध्यक्ष सलाहकार मयंक जैन आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।
सिलवानी विधानसभा विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने ग्राम सियारमऊ में वैक्सीनेशन केंद्र पर युवाओं को वैक्सीन लगवाई एवं प्रेरित किया उनका उत्साहवर्धन किया। वैक्सीनेशन केंद्र के बाहर पौधारोपण किया। रामपालसिंह राजपूत ने साईंराम समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि साईंराम समिति सियरमऊ के द्वारा कोरोना काल में लोगों की मदद जैसे मास्क वितरण, सेनीटाइजर वितरण आदि की है सराहनीय है।