मध्य प्रदेश

टीकाकरण महाअभियान प्रथम दिवस 92 प्रतिशत रहा, बुजुर्गों ने भी लगबाई वैक्सीन

सिलवानी।  सोमवार को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया गया जिसका शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, तहसीलदार शत्रुघनसिंह चौहान द्वारा सुबह 9ः00 बजे से टीकाकरण की शुरुआत कराई गई। उत्कृष्ट विद्यालय में टीकाकरण के लिए आए हुए शैलेंद्र मिश्रा का चंदन और पुष्प द्वारा स्वागत किया गया।
वैक्सीनेशन सेंटरो को आकर्षक साज सज्जा से सजाया गया जिससे लोग सेंटर की ओर आकर्षित हो, वहीं सेल्फी पाइंट बनाया गया है जहां वैक्सीनेशन कराने वाले अपनी सेल्फी भी लेते नजर आए।
पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक रामपालसिंह राजपूत ने सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों से वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया गया है। वहीं सोमवार को विधानसभा के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर वैक्सीन सेंटर भी पहुंचे और लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय पहुंच कर वैक्सीन कराने वालों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। और सभी से नागरिको से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया जिससे सभी लोग सुरक्षित रहेंगे।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने भी वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया। सिलवानी में अतिरिक्त वैक्सीन की आवश्यकता बताये जाने पर तत्काल ही 2000 अतिरिक्त वैक्सीन की व्यवस्था करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।

आदिवासी बहुल क्षेत्र प्रतापगढ़ में आज 103.2% टीकाकरण संपन्न हुआ। 250 के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 258 लोगों ने टीकाकरण कराया।ग्राम पंचायत जुनिया में जुनिया में 150 वैक्सीन के लक्ष्य के विरुद्ध 200 वैक्सीन किया गया। सेन्टर से मांग आने पर 30 फिर 10, फिर 10 मिले। इस तरह 200 वैक्सीन लगाई गई। सरपंच शफीक उद्दीन और अन्य टीम ने टीम भावना से कार्य किया और लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिलवानी में 85 वर्षीय सावित्री बाई को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया । वार्ड 11 काली चौक निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग रामकली चौरसिया द्वारा रेन बसेरा स्थित वैक्सिनेशन सेन्टर पर अति उत्साह के साथ वैक्सीन कराया गया। इस तरह आयु 85 वर्ष एवं 80 वर्ष की बुजुर्ग महिलाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ टीकाकरण कराया एवं 30 मिनिट के ऑब्जर्वेशन पश्चात उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। सभी समुदाय के लोगों ने टीकाकरण के इस महाभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।        

एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि सिलवानी नगर में 100% लक्ष्य पूर्ण किया गया। एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी 92% लक्ष्य पूर्ण हुआ।  बुजुर्ग एवं समाज के सभी वर्गों की आज की इस भागीदारी से यह स्पष्ट है कि कोविड -19 वैक्सीन  पूर्णतः सुरक्षित है।  बिना किसी विलंब के अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। आगामी सत्र 23.06.21 को आयोजित होगा ।कार्यक्रम की सेशन वार जानकारी कल साझा कर दी जाएगी। सिलवानी में 3500 डोज उपलब्ध थे। यदि सिलवानी में पूरे 3500 डोज लग जाते तो जिले से और मिल जाती। कुछ सेंटरो पर मांग आने पर अन्य सेंटरो से उपलब्ध कराए गए।  3207 डोज लगे हैं कुल 92% हुआ है।

3207 डोज लगे हैं कुल 92% हुआ है
80 वर्षीय बुजुर्ग रामकली चौरसिया
85 वर्षीय सावित्री बाई

Related Articles

Back to top button