क्राइम

नाबालिक बनी बिन विहाई मां, भाई- बहन का रिश्ता हुआ तार तार

दुष्कर्म की शिकार 15 साल की किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल, दरसल आरोपी और नावलिक में भाई बहन का रिश्ता था । मामा की लड़की के साथ बुआ के लड़के ने दिया वारदात को अंजाम, 8 माह बाद बच्चे का जन्म
पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

सिलवानी । वासना की चकाचोंध ने आधुनिक युग में इंसान को इतना निर्लज्ज बना दिया है कि रिश्ते तार तार हो जाते हैं । एक ऐसा ही मामला भाई बहन के रिश्ते को तार तार करने वाला सिलवानी तहसील के ग्राम गोरखा कला से प्रकाश में आया है। जहां एक बुआ के लड़के ने मामा की लड़की के साथ दुष्कर्म कर बहन को गर्भवती कर दिया और 8 माह बाद एक बच्चे का जन्म दिया। घटना का पर्दाफाश हॉस्पिटल में डिलेवरी कराने के दौरान हुआ।
रायसेन जिले के उदयपुरा निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ सिलवानी तहसील के ग्राम गोरखा कला अपनी बुआ के घर घूमने आई थी। 1 जनवरी 2024 सोमवार को बुआ के परिजनों के साथ किशोरी की मां भी मवेशी चराने चली गई। दोपहर में घर में बुआ का लड़का विकास मेहरा ने एकांत का फायदा उठाते हुए दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच अपनी मामा की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय विकास मेहरा की उम्र 17 साल 6 माह थी। बही आरोपी ने पीड़िता को घटना के बाद धमकाया कि घटना की जानकारी किसी को दी तो अच्छा नही होगा। जिससे किशोरी डर गई और कुछ दिनों बाद किशोरी ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। लेकिन रिश्तेदारी का मामला होने के कारण दोनो ही पक्ष द्वारा मामला दबाने का प्रयास किया गया।
घटना के ठीक आठ माह बाद 1 सितम्बर 2024 रविवार को नाबालिक किशोरी को पेट दर्द, प्रसव पीड़ा होने पर सिविल हॉस्पिटल उदयपुरा में भर्ती कराया गया, जहा किशोरी की उम्र कम होने पर डॉक्टर ने आपरेशन से डिलेवरी करने का बोला गया और आपरेशन के बाद किशोरी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। और जच्चा और बच्चा पूर्णत: स्वस्थ है।
हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा बिन ब्याही नाबालिक किशोरी द्वारा डिलेवरी होने की सूचना पुलिस थाना उदयपुरा को दी गई। जिस पर पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंच कर घटना की जानकारी ली, चूंकि घटना स्थल पुलिस चौकी जैथारी थाना सिलवानी होने से थाना उदयपुरा द्वारा तत्काल प्रकरण शून्य में पंजीबद्ध कर प्रकरण को पुलिस थाना सिलवानी भेज दिया गया। और मामला गंभीर होने पर इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के दिशा निर्देशानुसार एसडीओपी अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीपी सिंह ने 2 सितम्बर 2024 सोमवार की सुबह प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी विकास मेहरा पिता देवी प्रसाद मेहरा उम्र 18 साल 2 माह निवासी गोरखा कला तहसील सिलवानी को महज 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया आरोपी विकास मेहरा को गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्यायालय रायसेन पेश किया, न्यायालय द्वारा आरोपी को बाल संप्रेषण गृह भोपाल भेज दिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी डीपी सिंह, उप निरीक्षक कविता यादव, चौकी प्रभारी जैथारी उप निरीक्षक सत्येन्द्र कुशवाहा, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
बाइट 01 डीपी सिंह थाना प्रभारी सिलवानी

Related Articles

Back to top button