सीएम डॉ. मोहन के पिता का 100 साल की उम्र में निधन, शोक की लहर
एक सप्ताह से चल रहे थे बीमार
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता के निधन के कारण कई सरकारी और निजी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि पूनमचंद यादव पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था। मुख्यमंत्री इस दुखद घड़ी में अपने परिवार के साथ हैं और उन्होंने सभी सरकारी कार्यों से अवकाश ले लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव रतलाम से उज्जैन आए थे। यहां आकर उन्होंने सबसे पहले हीरा मिल में नौकरी की। जिसके बाद उज्जैन शहर के मालीपुरा में भजिए और फ्रीगंज में दाल-बाफले की दुकान लगाई थी। अपने जीवन में उन्होंने कठिन संघर्ष किया।
प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पूनमचंद यादव के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। अंतिम संस्कार के कार्यक्रम की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
यादव समाज से जुड़े लोग बताते हैं कि पूनमचंद यादव ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया। उन्होंने बेटे नंदू यादव, नारायण यादव, मोहन यादव और बेटी कलावती, शांति देवी को पढ़ाया-लिखाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फादर्स डे 15 जून पर पिता पूनमचंद यादव से मुलाकात की थी। सीएम ने पैसे मांगे तो उन्होंने 500 रुपए के नोटों की गड्डी निकालकर थमा दी। सीएम ने एक नोट रखा और बाकी लौटा दिए थे। इसी दौरान पिता ने सीएम बेटे को ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल भी थमा दिया था।