गरीबों को सरकारी राशन लाने वाला रास्ता कीचड और दल दल से सराबोर
रिपोर्टर : शिवकुमार साहू, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। सिलवानी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सांईखेड़ा में जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते परेशानियों से घिरे इस गाँव के ग्रामीण लोग, महिलाएं, बच्चे, बृद्ध परेशान हैं जिसके चलते ग्राम में संचालित गरीबों को इस संकट की घड़ी में राशन उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सेवा सहकारी संस्था साईखेड़ा को इस ग्राम के राशनकार्ड धारियों के लिए चुना गया है जिसको जाने वाले मार्ग की हालत बहुत ही दयनीय स्थिति में है जहां राशनकार्ड धारी बृद्ध, महिला, पुरूष राशन से भरी थैली लेकर इस सड़क से आने जाने पर परेशान होते देखे जा रहे हैं। कई लोग तो यहां फिसल कर गिर भी चुके हैं जिसकी जानकारी जिम्मेदारो को होने के बाद भी अभी तक ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने कभी भी इस और विचार नहीं किया कि वारिस में गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । सीमेंट की सड़क नही तो गिट्टी,या नदी की रेत ही इस सड़क पर डलबा दी होती जिससे समस्या हल हो सकती थी । वहीं ग्रामीणों ने सिलवानी अनुविभागीय अधिकारी महोदया से इस सड़क समस्या को हल कराने की मांग की है।