मध्य प्रदेश

पेड़ हमारे परिवार के सदस्य बने – मोहनलाल गुप्ता

सिलवानी । विद्या भारती मध्यभारत भाऊराव देवरस सेवा न्यास भोपाल द्वारा जनजाति क्षेत्र में शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार के कार्य संचालित होते हैं। विरसा मुण्डा जनजाति बालक छात्रावास सियरमऊ एवं सरस्वती संस्कार केंद्र जिला रायसेन के माध्यम से ग्राम पटपरी में 75 घरों मे आम के पौधे लगाये गये। यह पोधे पुरुषोत्तम रजक शिक्षक सियरमऊ द्वारा छात्रावास को भेंट किए गए थे। कार्यक्रम में मोहनलाल गुप्ता कोषाध्यक्ष, भाऊराव देवरस सेवा न्यास भोपाल, गुरूचरण गौड़ विभाग समन्वयक भोपाल, राजेन्द्र राजपूत जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बरेली, रूपसिंह लोहाने प्रांत प्रकल्प प्रमुख विद्याभारती जनजाति क्षेत्र की शिक्षा उपस्थित रहे।
मोहनलाल गुप्ता ने कहा पूर्व में शहर, गांव पर आधारित हुआ करते थे। किंतु वर्तमान समय में गाँव, शहर पर आधारित हो गए हैं। विद्याभारती शिक्षा के साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्य भी करती है। इसी श्रंखला में गाँव-गाँव में फलदार पौधे लगाना, हर घर में अन्नपूर्णा मंडपम (किचन गार्डन), प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ ग्राम, जल संरक्षण; घर का पानी घर में, खेत का पानी खेत में, वर्षा उपरांत गाँव की नदी पर बोरी बंधान के कार्य करना, रसायन मुक्त जैविक कृषि करना एवं गाँव को स्वावलंबी बनाने की दिशा में घर में उपयोगी हर वस्तु गांव में तैयार करना। इस तरह के सामाजिक एवं आध्यात्मिक जागरण के कार्य विद्याभारती करती है। आज हम अपने घरों में आम के पौधे लगा रहे हैं। ये पौधे अपने परिवार के सदस्य बने। हम अगर इनकी 5 वर्ष सेवा करेंगे तो निश्चित ही यह हमें फल देगें।
राजेंद्र राजपूत ने कहा आज विद्या भारती ने रायसेन जिले में हमारे गांव का चयन किया है। मोहनलाल एवं गुरुचरण विद्या भारती के प्रतिनिधि के रूप में हमारे बीच आए हैं हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे यहां पर लगाए गए आम के पौधे की पूर्ण रूप से देख रेख करके उसे बड़ा करें एवं विद्या भारती सामाजिक सरोकार के कार्य कर रही है उसमें हम सभी मिलकर सहयोगी बने।
ग्राम के पूरन सिंह ठाकुर, हाकम सिंह ठाकुर, जगत सिंह ठाकुर, रामगोपाल ठाकुर , खुमान ठाकुर ने गाँव की ओर से पौधों के संरक्षण के लिये विद्याभारती पदाधिकारियों को आश्वस्त किया। हम सभी ग्रामवासी पौधों को एक बच्चे की तरह पालन करेंगे।
कार्यक्रम में स्व. प्रीती शिक्षा समिती सियरमऊ से जगदीश विश्वकर्मा अध्यक्ष, चुन्नीलाल राठौर उपाध्यक्ष, अरविंद्र शुक्ला कोषाध्यक्ष, डॉ. दीनबन्धु तिवारी सहसचिव, द्वारका प्रसाद राठौर, सौरभ साहू , श्रीराम कुशवाहा जिला प्रमुख, नरेन्द्र राजपूत संकुल प्रमुख, ब्रजेश यादव उपसंकुल प्रमुख उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button