सिलवानी के कलाकारों का दूसरा वीडियो सिंहा मचल रहो नदिया के पार देवी गीत होगा लांच
सिलवानी। सदभावना म्यूजिकल ग्रुप सिलवानी के द्वारा दूसरी बार संगीत के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुये दूसरे धार्मिक गीत की रिकार्डिंग की है। उभरते हुए कलाकारों को क्षेत्र में काफी सराहा जा रहा है। सदभावना म्यूजिकल ग्रुप सिलवानी द्वारा पहला गीत “भोला मांगे गांजा भांग” लांच हो चुका है जबकि दूसरे गीत ‘की सिंहा मचल रहो नदिया के पार” देवी गीत लांच होने वाला हैं। सदभावना म्युजिकल् ग्रुप सिलवानी द्वारा दूसरे भजन सिंहा मचल रहो नदिया के की रिकार्डिंग एवं वीडियो शूटिंग श्री सोजनीधाम एवं मृगेंद्रनाथ धाम, जुनियापुल सिलवानी में की गई। इस भजन को लिखा हैं संदीप जैन ने और इसे अपने स्वरो में संजोया हैं क्षेत्र के कलाकार दुर्गेश रजक ने। म्युजिक आर्गनाइजर जमनाप्रसाद लोडिया, अंबर जैन, गौरव मेहरा, सुरभि पटवा, आयुष जैन, कल्याण रैकवार, चंद्रभान रैकवार, करन रजक, वीडियो शूटिंग में डांस सोनू कुशवाह, रिया पटवा, रोशिता बंसल, अंजली बंसल, स्वाति रजक, ऑडियो रिकॉर्डिंग नरेंद्र कुमार, वीडियो शूटिंग यश जैन, अभिषेक रघुवंशी सिलवानी ने की।