नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा मुक्ति का पीएम श्री विद्यालय की छात्राओं ने दिया संदेश
सिलवानी में चला जन जागरूकता अभियान, थाना परिसर के सामने छात्राओं ने दिखाया नशे के खिलाफ जीवंत अभिनय, बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा हुए शामिल
सिलवानी । मनुष्य के जीवन में नशा नाश की जड़ इस संदेश को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए सिलवानी नगर में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पीएम श्री विद्यालय की छात्राओं ने सिलवानी थाना परिसर के सामने चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को मंचित किया।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत इस नाटक में नशे से होने वाले मानसिक सामाजिक और शारीरिक नुकसान जैसे कैंसर परिवार विघटन आर्थिक बदहाली और सामाजिक तिरस्कार जैसे पहलुओं को जीवंत रूप में दर्शाया गया। साथ ही इससे बचने के उपाय और नशा त्यागकर स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लेने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, खासकर युवाओं की उपस्थिति देखने को मिली जो समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ जनजागरण का संकेत है। नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना प्रभारी पूनम सविता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नशा मुक्ति अभियान 15 जुलाई से शुरू हुआ है और 30 जुलाई तक जारी रहेगा। इसमें स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस व समाज के सहयोग से जनसंवाद के माध्यम से अभियान को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू और शराब जैसी नशीली चीजें कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का कारण बनती हैं। इनसे दूरी बनाकर व्यक्ति न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का भविष्य भी सुरक्षित करता है।
कार्यक्रम में एसडीओपी अनिल मौर्य, थाना प्रभारी पूनम सविता, सब इंस्पेक्टर शिवकुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर विनीता विश्वकर्मा समेत पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



