सावन मास में निकली भव्य कावड़ यात्रा, सैकड़ों शिवभक्तों ने की पदयात्रा और जलाभिषेक
सिलवानी। श्रावण मास की पावन बेला में ग्रामीण अंचलों में भक्ति और आस्था का माहौल छाया हुआ है। इसी क्रम में नर्मदा बोरास घाट से सियरमऊ डाबरी तक एक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया।
करीब 60 किलोमीटर की इस पदयात्रा में भक्तों ने “बम बम भोले” के जयकारों के साथ मां नर्मदा के पवित्र जल को कंधे पर कावड़ में लेकर चलने का संकल्प लिया। यह जल बाबा महाकाल को अर्पित कर जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन किया गया।
यात्रा का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और जगह-जगह पर भंडारे एवं जलपान की व्यवस्था भी रही।
इस कावड़ यात्रा में विक्रम शाह, सर्वेश खरे, संजय खरे, रामकुमार घोसी, भूपेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र शाह सहित अनेक महादेव भक्त प्रमुख रूप से शामिल रहे। आयोजकों और भक्तों की सामूहिक भागीदारी ने इस धार्मिक आयोजन को सफल एवं यादगार बना दिया। श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और स्वास्थ्य की कामना की।



