मोहर्रम, रक्षाबंधन एवं कजलियां त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरिया पान, । मोहर्रम, रक्षाबंधन के त्योहारों को लेकर उमरिया पान थाना प्रांगण मैं शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुस्लिम समुदाय एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे एवं थाना प्रभारी गणेशप्रसाद विश्वकर्मा ने शांति समिति की बैठक में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों को मोहर्रम पर्व त्यौहार कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाएं। त्यौहार अपने सीमित लोगों के साथ मनाएं। सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करते हुए अपना त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से मनाएं। इसी तरह रक्षाबंधन, कजलियां एवं जन्माष्टमी त्योहार शांति पूर्ण रूप से मनाने उपस्थित नागरिकों से कहा। बैठक में उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें ग्राम में साफ सफाई एवं विद्युत व्यवस्था की जाए जिससे त्योहार आनंद पूर्वक मनाया जाए। उपस्थित जनों का विचार अमल करते हुए थाना प्रभारी ने ग्राम पंचाय से कहा कि ग्राम में साफ सफाई की व्यवस्था की जाए साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहां की मोहर्रम एवं रक्षाबंधन में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से प्रदान की जाए। बैठक में शिव कुमार चौरसिया, सुखदेव प्रसाद चौरसिया, राजेश चौरसिया, विजय दुबे, जयप्रकाश चौरसिया, राजेश ब्यौहार , सतीश उर्फ बग्गा चौरसिया , ललित गौतम सुनील पाठक, संदीप सोनी प्रदीप चौरसिया, सुजीत झारिया, राजेंद्र खरे, बपौती भाई, सोनू भाई जान, आदि मुस्लिम समुदाय एवं गणमान्य जन , पत्रकार बंधु शांति समिति की बैठक में उपस्थित रहे।