मध्य प्रदेश

मच्छरों से हो रहे नगरवासी परेशान, नगर परिषद उदासीन, फैल रही बीमारी

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। नगर परिषद साईंखेड़ा में इस समय कोई धनी धोरी नहीं है, जहां देखो वहां गंदगी ही गंदगी मची है सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे एवं कीचड़ इस प्रकार मची हुई है कि वाहन तो क्या लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा करीब 2 वर्षों से चल रहे सीवरेज लाइन एवं नर्मदा नल जल योजना लाइन के डलने से नगर के सभी 15 वार्डों की सड़क पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, उसके बाद वहां पर मिट्टी डाल दी गई है जो पूरी तरह दलदल में बदल चुकी है लोगों को घर से निकलने में बहुत परेशानी होती है इतना ही नहीं रोड़ों पर मची गंदगी एवं दलदल से मच्छर पनप रहे हैं जो लोगों का जीना भी दूभर कर रहे हैं मच्छर के काटने से लोग बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं उसके ऊपर बिजली वालों की भी कुछ मेहरबानी है आए दिन नगर की लाइट का आना जाना लगा रहता है जिस कारण लोगों को गर्मी के समय में बेचैनी हो रही है एवं बिजली ना होने से मच्छर भी परेशान करते हैं, कुछ वार्डों में नल से भी गंदा पानी आ रहा है उदाहरण के लिए सोसाइटी के पास जो नाली खोदी गई है उसमें पीने के पानी का पाइप टूट गया है जिससे नालियों का गंदा पानी जा नलों में जा रहा है और नल में कीड़े निकल रहे हैं वार्ड क्रमांक 7 से एक व्यक्ति ने बताया कि उसके नल में कल पानी भरते समय एक केंचुए जैसा जीव निकला जिसकी फोटो व्हाट्सएप पर दी जा रही है अतः नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों से नगर वासियों का बार-बार अनुरोध है कि नगर में मची गंदगी को साफ कराएं और कई दिनों से नालिया भी साफ नहीं हुई है जो चौक हो चुकी हैं उनको भी साफ कराएं जिससे मच्छर ना पनप सकें और नगर परिषद द्वारा मच्छर मार दवाई कीटनाशक का भी छिड़काव कराएं जिससे नगरवासी आराम की चैन से रह सकें।

Related Articles

Back to top button