पर्यावरण

पौधारोपण के हुए 2 वर्ष पूर्ण होने पर पूजन अर्चन मंत्रोच्चारण के पश्चात पौधारोपण किया गया।

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। विकासखंड के अंतर्गत आने वाला एक छोटा सा गांव बंधा के रहने वाले साहबसिंह पटेल लोधी, जिन्होंने 2 वर्ष पूर्व एक संकल्प लिया था कि वह प्रतिदिन एक पौधा रोपित करेंगे जिससे पर्यावरण में सुधार हो एवं जो लोग पेड़ काटकर प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उनको कुछ सबक मिले इसी के तहत उन्होंने लगातार 2 वर्षों तक एक एक गांव में एक पौधा रोपित किया है जो आज जाकर कुछ पौधे पेड़ में परिवर्तित हो गए हैं विगत दिवस पौधारोपण के 2 वर्ष पूर्ण होने पर साईंखेड़ा विकासखंड के सोकलपुर नर्मदा घाट में नीलकुंड नामक रमणीय स्थल पर साहब सिंह पटेल ने अपने प्राकृतिक प्रेमियों के साथ एक पौधा रोपित किया पौधा रोपित करने के पहले पौधे का साधु संतों एवं पंडितों की मौजूदगी में जल एवं दूध से अभिषेक किया गया व पूजन अर्चन मंत्रोच्चारण के पश्चात पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर साईंखेड़ा सहित आसपास से अनेक संगठन के लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button