मध्य प्रदेश

उमरियापान बीएमओ की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में व्यापक रोष, कांग्रेस ने की तत्काल हटाने की मांग , नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में पदस्थ बीएमओ डाक्टर सुनील पराशर की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में भारी आक्रोश । मध्यप्रदेश कांग्रेश कमेटी ढीमरखेड़ा के प्रदेश प्रतिनिधि मुकेश परोहा ने आरोप लगाया है कि जब से बीएमओ डाक्टर पराशर उमरिया पान में पदस्थ हुए हैं तब से अपनी मनमर्जी से ड्यूटी कर रहे हैं। बीएमओ अक्सर लेटलतीफी से अस्पताल आते हैं और खानापूर्ति कर घर के लिए रवाना हो जाते हैं। जिसके कारण उमरियापान सहित दूरदराज क्षेत्रों से इलाज कराने की आशा लेकर अस्पताल पहुंचने वाले ग्रामीण मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा है। बड़वारा कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र पौराणिक ने आरोप लगाया है कि जब से बीएमओ सुनील पाराशर यहां पदस्थ हुए हैं तब से डेड बॉडी का पोस्टमार्टम अस्पताल में नहीं हो रहा अभी हाल ही में दो डेड बॉडी उमरिया पान हॉस्पिटल लाई गई। यहां से बीएमओ द्वारा कटनी रिफर कर दिया । अस्पताल में मरीजों के रेफर का खेल भी आम हो चुका है। कांग्रेस नेता सिद्धार्थ दीक्षित ने बताया कि बीएमओ की नादरशाही रवैया के कारण क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है । दीक्षित ने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया है कि बीएमओ शराब के नशे में धुत्त होकर अपने रूम में आराम फरमाते रहते है जब मर्जी आई तो हॉस्पिटल में आए तब मर्जी हुई हॉस्पिटल से चले जाते हैं । इनकी वजह से अस्पताल की ओपीडी और आईपीडी में मरीज कम आ रहे हैं। ऐसी स्थिति के बीच मरीजों को शासन की मंशानुसार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही। लेकिन बीएमओ को इससे कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश कांग्रेश प्रतिनिधि मुकेश परोहा ने बताया कि बीएमओ की कार्यप्रणाली से हॉस्पिटल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी भी परेशान हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से बीएमओ के द्वारा अटेंन्डेंस रजिस्टर में दस्तखत तक नहीं किए। जिससे आसानी से उनकी कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है। बताया जाता है बीएमओ डाक्टर सुनील पराशर की रीठी में भी यही कार्यप्रणाली रही। जिसके चलते दो माह पहले उन्हें वहां से हटाकर उमरियापान भेजा गया था। इसके बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आया। जिससे ढीमरखेड़ा एवं उमरियापान क्षेत्र के ग्रामीणजन परेशान हो रहे है। मध्य प्रदेश कांग्रेश कमेटी ढीमरखेड़ा के प्रदेश प्रतिनिधि मुकेश परौहा, सिद्धार्थ दीक्षित, स्वतंत्र चौरसिया, सुनील पाठक, सुखदेव चौरसिया, जिया बाई झारिया, आनंद मिश्रा, शैलेंद्र पौराणिक, जमुना प्रसाद तिवारी, रविन्द्र बाजपेई, वंश रूप चौरसिया, मनोज चौरसिया, स्वतंत्र चौरसिया, गंगा राम मिश्रा, नमन चौरसिया, विराट पांडे, हरिशंकर मिश्रा, अजीत शुक्ला, रिंकू शुक्ला, राममित्र शर्मा, दम्मी चौरसिया, रवि अवस्थी, अन्तू गर्ग, नीरज राय, राजू पाठक, अजय गर्ग, परसराम मिश्रा, सुजीत बाजपेई, सत्तू सोनी आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं सीएमएचओ को पत्र लिखकर बीएमओ सुनील पराशर को तत्काल यहां से हटाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि बीएमओ सुनील पराशर को जल्द नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button