क्राइम

बदमाशों के बीच आमना-सामना हुआ और गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत

आरोन थाना क्षेत्र में घटित हुआ घटनाक्रम
गुना। जिले के आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत काले हिरण का शिकार करके ले जाने की सूचना पर पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हुआ और गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर, एक दीवान और एक आरक्षक की मौत की सूचना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शनिवार की रात्रि 1:00 से 3:00 के बीच आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखेड़ा और सपा बरखेड़ा के बीच काले हिरण को मारकर ले आने की सूचना पर पुलिस पहुंची और बदमाशों ने फायरिंग शुर कर दी। जिससे आरोन थाने के सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक और आरक्षक की गोली लगने से मौत की खबर आई है। घटनाक्रम जिस जगह पर हुआ उस जगह पर बदमाशों द्वारा छोड़े गए 3-4 हिरण भी मृत अवस्था में पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button