देश विदेशमध्य प्रदेशव्यापार

आयकर विभाग : इस बार 31 दिसंबर तक आयकर रिटर्न जमा करने का मौका, सही जानकारी दें, अन्यथा आपको मिलेगा नोटिस

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला आयकर विभाग पाटनदेव रायसेन के पास आपकी सभी जानकारी, रिटर्न भरते समय कुछ भी नहीं छिपाएं, लग सकता है आपके खिलाफ जुर्माना। वैसे आमतौर पर 31 जुलाई तक रिटर्न जमा करना होता था। इस बार कोरोना महामारी की वजह से 31 दिसंबर 2021 तक रिटर्न जमा करने का मौका दिया गया है। साथ ही आयकर विभाग आपके आय के सारे स्रोतों और उससे होने वाली आय की सारी जानकारी रख रहा है। अतः रिटर्न जमा करते समय काफी सावधानी बरतनी होगी। विभाग के पास उपलब्ध जानकारी से कोई भी तथ्य यदि मिस मैच हुआ तो विभाग नोटिस भेजेगा। प्राय: आयकर रिटर्न जमा करते समय जानकारी छिपाई जाती है, लेकिन अब आयकर विभाग बैंक अपडेट के आधार पर जानकारी लेगा। विभाग में पहले 26 एएस एक फार्म होता था। इसे एनुअल स्टेटमेंट भी कहते हैं। इसे अपग्रेड करके एआईएस लाया है। इसमें ऑफ मार्केट ट्रांजेक्शन, म्यूचुअल फंड की खरीदारी, विदेश से आपके खाते में आए पैसे आदि की जानकारी मिलेगी। आयकर दाता डिविडेंड, ब्याज, म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन, सिक्युरिटीज ट्रांजेक्शन विदेशों से मिले पैसे आदि की जानकारी ले सकते हैं। साथ ही एडवांस टैक्स का विवरण भी ले सकते हैं। इस तरह कर सकते हैं पोर्टल को डाउनलोड पैन या आधार और पासवर्ड की मदद से ई-फाइलिंग पोर्टल में लॉगइन करना होगा। पोर्टल में सबसे ऊपर सर्विसेज सेक्शन में जाने पर एआईएस खुलेगा।
प्रोसीड पर क्लिक करना होगा…
एआईएस टैब में डाउनलोड पर क्लिक करना होगा। पीडीएफ या जेएसओएन विकल्प चुनकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड आपका पैन नंबर और जन्मतिथि होगा। इसके बाद आप एआईएस में अपने आय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एआईएस में मिलेगी सैलरी और किराए की जानकारी….
एआईएस में वेतन, किराया, डिविडेंट, बचत, निवेश समेत अन्य स्रोत से आय, रिफंड में मिली ब्याज, संयंत्र और मशीन के किराए से आय, लाटरी टिकट बेचने से आय, लाटरी, क्रॉसवर्ड, रेस कोर्स, पीएफ बचत राशि, डेबिट फंड, बांड, गवर्नमेंट सिक्युरिटी, नॉन रेसीडेंट से आय, मकान या दुकान बेचने से मिली अधिक रकम, लांग टर्म केपिटल गेन, भारतीय कंपनियों के शेयर से आय, विदेशी कंपनियों से मिली रकम, बीमा से कमीशन, जीवन बीमा की जानकारी मिल सकेगी।एआईएस में वेतन, किराया, डिविडेंट, बचत, निवेश समेत अन्य स्रोत से आय, रिफंड में मिली ब्याज, संयंत्र और मशीन के किराए से आय, लाटरी टिकट बेचने से आय, लाटरी, क्रॉसवर्ड, रेस कोर्स, पीएफ बचत राशि, डेबिट फंड, बांड, गवर्नमेंट सिक्युरिटी, नॉन रेसीडेंट से आय, मकान या दुकान बेचने से मिली अधिक रकम, लांग टर्म केपिटल गेन, भारतीय कंपनियों के शेयर से आय, विदेशी कंपनियों से मिली रकम, बीमा से कमीशन, जीवन बीमा की जानकारी मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button