स्वास्थ्य मंत्री ने उज्जवला योजना से हितग्राहियों को किया लाभान्वित भारतीय खाद्य निगम द्वारा भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन स्थित वन परिसर में भारतीय खाद्य निगम द्वारा आयोजित भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का कन्या पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के साथ ही देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियां, कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता वीरसिंह पटेल, राकेश शर्मा, राकेश तोमर, आदित्य शर्मा, दातार सिंह मीना, संतोष पाटीदार, विकास लोहट, जगदीश अहिरवार, रघुवीर सिंह मीणा, कैलाश ठाकुर, मुकेश जैन, बबलू ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के माध्यमों से विभागों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के साथ ही पात्रतानुसार लाभान्वित करने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के भरण-पोषण की चिंता करते हुए उन्हें सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना काल में गरीब कल्याण अन्न योजना तथा प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी मूल्य समर्थन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्नों का वितरण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचाने में भारतीय खाद्य निगम द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा कार्यक्रम में उज्जवला योजना के तहत हितग्राही गीता बाई, लाली बाई, गंगा बाई, कोशर बी तथा रामवती बाई को निःशुल्क गैस चूल्हा, कनेक्शन सहित अन्य सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में कलेक्टर दुबे ने कहा कि जिले में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शासन द्वारा चलाई जा रही खाद्यान्न वितरण योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की भरण-पोषण की चिंता दूर हुई है। जिले में प्रत्येक पात्र हितग्राही तक सुगमता से योजना का लाभ पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में भारतीय खाद्य विभाग के भोपाल मण्डल प्रबंधक नवीन कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे, नॉन के महाप्रबंधक वीके रंगारे, नायब तहसीलदार शिवांगी खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीओपी अदिति भावसार, जिला खाद्य अधिकारी ज्योति जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।