मध्य प्रदेश

नगर की पेयजल सप्लाई जगह-जगह लीकेज ठेकेदारों की लापरवाही से हजारों लीटर बर्बाद हो रहा पानी

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। नगर की पेयजल सप्लाई जगह-जगह लीकेज पड़ी हुई है जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है ठेकेदारों ने मनमानी तरीके से बिछाई पाइपलाइन जगह जगह होती लीकेज। 14 करोड़ की लागत से बनी परियोजना लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। कभी पानी की समस्या तो कभी हजारों लीटर पानी बर्बाद सड़क पर बह रहा है । जिससे आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वही नगर में कई वार्डों में कूड़ा कचरा नाली बची हुई है जिनकी साफ सफाई नहीं की जा रही तमाम तरह की समस्याओं को लेकर लगातार वार्ड वासियों द्वारा शिकायतें की जा रही है । लेकिन समस्याओं का निदान समय से नहीं किया जा रहा तो वही मुख्य सड़क पलेरा खरगापुर मार्ग पर हजारों लीटर पानी आज सुबह से बहता देखा गया है ।
लोगों ने बताया है कि हजारों लीटर पानी बर्बाद यहां हो चुका है इस संबंध में नगर परिषद को भी अवगत कराया गया है । तो वही लोगों ने बताया है कि नगर के कई भागों में इस तरह के हालात देखे जा सकते हैं लेकिन कोई पुख्ता इंतजाम नगर परिषद द्वारा आज तक नहीं किए गए ठेकेदारों की लापरवाही से नगर पलेरा की नल जल योजना जगह-जगह लीकेज 14 करोड़ वाली परियोजना नगर के लिए बन रही आफत पाइप ऊपरी सिरे पर होने के कारण फूट जाते हैं । जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद किया जा रहा है इस और नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है।

Related Articles

Back to top button