मध्य प्रदेश
इंदौर में ड्यूटी के दौरान टीआई की मौत

इंदौर । होली की ड्यूटी के दौरान टीआई संजय पाठक को बेटमा में हार्ट अटैक आ गया, उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे है। संजय पाठक की गिनती एक दबंग पुलिस अधिकारी में होती थी, रायसेन जिले के गैरतगंज एवं सिलवानी में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं।