व्यापार

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने “ड्रम ताओ” को बनाया ब्रांड एंबेसडर

ताल, ऊर्जा और विश्वस्तरीय संगीत का उत्सव
बेंगलुरु । टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने जापान के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर परफॉर्मेंस ग्रुप ड्रम ताओ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। अपनी दमदार प्रस्तुतियों, बारीक कोरियोग्राफी और मंचन की अभिनव शैली के लिए मशहूर ड्रम ताओ अब इस साझेदारी के ज़रिए भारत में अपनी अनोखी संगीत यात्रा पेश करेगा।
जापानी धरोहर से प्रेरणा लेते हुए और भारत के प्रति गहरी प्रतिबद्धता रखते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का यह नया सहयोग न सिर्फ़ कला का उत्सव है बल्कि सामंजस्य, नवाचार और समावेश जैसे साझा मूल्यों को भी सामने लाता है, जो सीमाओं से परे जाकर पीढ़ियों को जोड़ते हैं।
इस लॉन्च पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, श्री वरिंदर वाधवा, वाइस प्रेसिडेंट–सेल्स, सर्विस, यूज़्ड कार बिज़नेस एवं प्रॉफिट एन्हांसमेंट, ने कहा, “टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में हम मानते हैं कि हमारे रिश्ते केवल मोबिलिटी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उससे आगे बढ़कर सार्थक जुड़ाव बनाते हैं। ड्रम ताओ के साथ हमारा यह सहयोग इसी भावना को दर्शाता है – जहां परंपरा और आधुनिक नवाचार मिलते हैं। संगीत और ताल की अपील सार्वभौमिक है, खासकर आज की युवा पीढ़ी के बीच, जो जीवंत, ऊर्जावान और प्रेरणादायक अनुभव पसंद करती है। ये मूल्य टोयोटा के विज़न ‘हैप्पीनेस फ़ॉर ऑल’ के साथ गहराई से जुड़े हैं।”
ड्रम ताओ की असली पहचान उनके दमदार वा-डाइको ड्रम हैं — ये पारंपरिक बैरल-आकार के जापानी वाद्ययंत्र लोककथाओं और आध्यात्मिकता से गहराई से जुड़े हैं। इनके साथ जब उनकी अनोखी कोरियोग्राफी और आधुनिक अंदाज़ में प्रस्तुत किए गए जापानी वाद्य जैसे शिनोबुए (बांसुरी), कोटो (हार्प) और स्यामिसेन (गिटार) जुड़ते हैं, तो उनकी प्रस्तुति एक ऐसा जबर्दस्‍त अनुभव बन जाती है जो भाषा की सीमाओं को पार कर सीधे दिल को छूता है। यह प्राचीन रस्मों और आधुनिक मंचन का बेमिसाल संगम है। स्मार्ट परिधानों में सजे और एथलेटिक अंदाज़ में प्रस्तुत करने वाले कलाकार दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
इस समूह को जापान सरकार द्वारा “6ठा जापान टूरिज़्म एजेंसी कमिश्नर अवॉर्ड” और “मिनिस्टर फॉर इंटरनल अफेयर्स एंड कम्युनिकेशंस अवॉर्ड” से भी सम्मानित किया जा चुका है।
भारत में नवंबर और दिसंबर 2025 के दौरान ड्रम ताओ का 14-शहरों का विशेष टूर प्रस्तावित है। दर्शक इस टूर में संस्कृति और संगीत का ऐसा अनुभव करेंगे जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे। कार्यक्रमों के शेड्यूल, लोकेशंस और बिहाइंड-द-सीन्स पलों की झलक जल्द ही टीकेएम की वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर साझा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button