जनसंघ के समय से भाजपा कार्यकर्ता की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा। जनसंघ के समय से वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा साईंखेड़ा के पित्तपुरुष श्रद्धेय स्वर्गीय श्री होतीलाल जी कठल की पुन्यस्मृति में माँ बंजारी दरबार स्थित भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा साईंखेड़ा द्वारा किया गया। जिसमे आदरणीय कठल जी के समय से साथ रहे उनके साथी हमारे वरिष्ठजनों द्वारा उनके जीवन पर रोशनी डाली । उनके साथ अपना अनुभव साझा किया। श्रद्धांजलि सभा मे स्व. श्री होतीलाल जी कठल के परिवारजन व गौतमसिंह पटैल, गौरीशंकर खेमरिया, रामेश्वर दयाल बसेड़िया, मंडल अध्यक्ष कीरत सिंह पटेल, राजेंद्र राजपूत , कमल सोनी, कृष्ण अग्रवाल, सुरेंद्र बोहरे, राकेश खेमरिया, आनंद राजपूत, बृजेश पटेल, चंद्रशेखर साध, मिलन दुबे, राजेश पटैल, आशीष तिवारी, सचिन अग्रवाल एवं भाजपा के वरिष्ठ कनिष्ठ एवं युवा मोर्चा के साथी गण उपस्थित रहे। इसके उपरांत गौतम पटेल द्वारा कोरोना काल में हुई निम्न शोकाकुल परिवारों राजेश जी चंदेल, कुलबंत जी तोमर, भोलेस्वर जी बोहरे, गुरू जी भदौरिया, प्रतीक जी नामदेव, द्वारका जी चौकसे, सुरेश जी साध (चंद्रशेखर जी साध), बृजेंद्र जी पटेल, वीरू जी सिलावट, विकास जी कटहल, ओम प्रकाश जी पटेल, गजराज सिंह जी राजपूत, अनिल जी मिडोतिया, अशोक जी अवधिया, विमल जी चौरसिया, बसंत जी अग्रवाल, बालकृष्ण जी अग्रवाल कपड़ा वाले शोकाकुल परिवारों में जाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की।