अब तो श्मशान घाट की राशि भी डकार गए साहब
ग्राम पंचायत रजपुरा में सचिव और रोजगार सहायक ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार की
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज ।
रायसेन । रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाले गैरतगंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रजपुरा में भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड सचिव और रोजगार सहायक ने मिल कर तोड़ दिए जब केवल 11हजार 4सौ रुपये की राशि बिना काम किये ही निकाल ली कर बिना डकार के खा गए इस से इस बात का तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचार का स्तर अब कितना गिर गया है
इस बात से अब यह अंदाजा आप भी लगा सकते है कि ग्राम पंचायत रजपुरा में शासन द्वारा दी गई राशि की कितनी बंदर बाट यहां चल रही है कि भ्रष्ट सचिव और रोजगार सहायक ने श्मशान घाट के लिए आई हुई राशि के खर्च होने के बिल भी लगा कर राशि निकाल ली और बाकायदा पूरी ईमानदारी से विल भी लगा दिए की श्मशान घाट में काम हो गया है और जिस की राशि निकल ली।
अब देखने बाली बात यह होगी कि रजपुरा ग्राम पंचायत में श्मशान घाट के साथ-साथ अन्य और कई कामों में भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव ओर रोजगार सहायक पर शासन द्वारा कोई कार्यवाही होती है या इस भ्रष्टाचार में सचिव और रोजगार सहायक बच कर निकल जाते।
इस सम्बंध में जनपद पंचायत गैरतगंज की मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूनम दुवे गैरतगंज का कहना है कि इस सम्बन्ध में अभी मुझे कोई जानकारी नही है और दोषी होंगे तो उन पर जरूर कार्यवाही की जायेगी।