सच में ईश्वर ने हमें सब कुछ दिया है जिनका नहीं दिया उनके आनंद से ही अपनी दिवाली है: सौरभ मिश्रा

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । दीपावली का पर्व भारतीय समाज में आनंद व समृद्धि का त्यौहार माना जाता है। लोग अपने सामर्थ्य अनुसार इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हैं। अनेक परिवार ऐसे हैं जिनके पास इस समृद्धि के पर्व पर कुछ भी नया करने या उत्साह से मनाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं।
दीपावली का पर्व मदद की अवधारणा को अपनाने का एक बेहतर अवसर प्रदान करता है।
सच में ईश्वर ने हमें सब कुछ दिया है जिनको नहीं दिया उनके आनंद से ही अपनी दिवाली है।
उक्त उद्गार एसडीएम सौरभ मिश्रा ने खुला आश्रय मैं बच्चों के साथ कुछ पल बिताते हुए व्यक्त किए और संस्था के माध्यम से वहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए नए कपड़े स्वच्छता किट वितरित की उनसे बातचीत की उनके साथ पेंटिंग ड्राइंग कंप्यूटर आदि का आनंद लिया।
एसडीएम श्री मिश्रा ने लोगों को संदेश दिया कि लक्ष्मी पुण्य कर्मों से आती हैं, इसके लिए हमेशा दीन-दुखियों की मदद करनी चाहिए, दीपावली के दिन हमें चाहिए कि गरीब बच्चों में मिठाइयां, खुशियां बाटें ताकि हमारे जीवन में भी खुशियां आएं क्योंकि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं।
इस अवसर पर उनके साथ महिला बाल विकास अधिकारी रामकुमार सोनी, खुला आश्रय के हेड कृपालसिंह ठाकुर व कर्मचारी एवं स्टाफ के लोग मौजूद थे।