गुणवत्ताहीन तरीके से बनवाई गई मनरेगा के तहत तलैया पहली ही बारिश में बही
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। जनपद पंचायत पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बखतपुरा के सतवारा गांव में मनरेगा के तहत बनाई गई तलैया पहली ही बारिश में बह गई खुली शासन के विकास के दावों की पोल हम आपको बता दें कि जहां एक ओर ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार देखने को मिलता है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है ऐसा ही मामला जनपद पंचायत पलेरा के ग्राम पंचायत बखतपुरा से सामने आया है। जहां पर शासन के द्वारा मनरेगा के तहत तलैया का निर्माण कराया गया था जो कि निर्माण कार्य मजदूरों के द्वारा कराया गया लेकिन घटिया तरीके से कराए गये निर्माण कार्य जिसका परिणाम पहली ही बारिश में देखने को मिल गया पहली ही बारिश में तलैया बह गई।
इस संबंध में परमानंद चढ़ार सचिव का कहना है कि मुझे आपके द्वारा मामले की जानकारी मिली है मामले को दिखाता हूं और मरम्मत का कार्य करवाता हूं।