स्वामित्व योजना से गरीबों को मिलेगा भूमि का मालिकाना हक- स्वास्थ्य मंत्री
प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है प्रदेश सरकार
रायसेन । स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा ’मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ के अंतर्गत 82 लाख किसान परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1700 करोड़ राशि का लाभ वितरण कार्यक्रम में आबादी अधिकार अभिलेखों का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ वन परिसर में कन्या पूजन तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना में सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से ग्रामों में बसाहट क्षेत्र का ड्रोन के माध्यम से नक्शे तथा इस आधार पर डोर-टू-डोर सर्वे के द्वारा अधिकार अभिलेखों का निर्माण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सर्वे नियमों को और अधिक सरल बनाते हुए इलेक्ट्रानिक दस्तावेजों का विधिक दस्तावेज मान्य किया गया है। सर्वे कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करना, अधिकार अभिलेखों को पारदर्शी बनाने, प्रक्रिया को एप और वेब के माध्यम से क्रियान्वित करने से पटवारी भूखंड के साथ मौके पर भूखंड धारक का नाम जोड़ सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रहे हैं सरकार द्वारा किसानों को पाइप स्प्रिंकलर रोटावेटर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से किसानों को हर साल 10 हजार की राशि प्रदान की जा रही है। छोटे किसानों के लिए योजना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त किसानों को खेती की उन्नत और नवीनतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए भी विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि किसान कम लागत में अधिकतम उत्पादन प्राप्त कर अधिक मुनाफा कमाए प्रदेश में लगातार सिंचाई के रकवे में वृद्धि की जा रही है। इसके अतिरिक्त लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेयजल के लिए परेशानी ना हो इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत गांव के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिले को स्वच्छ बनाने में जिले के लोग सहयोग करे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत छात्र-छात्राओं को मूंग दाल तथा भू-अधिकार के अभिलेखों का वितरण किया गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दशरथ सिंह, कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, श्री जयप्रकाश किरार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।