फैक्ट्रियों, औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों, श्रमिकों का कराएं वैक्सीनेशन- कलेक्टर कलेक्टर ने एसोसिएषन ऑफ ऑल इण्डस्ट्रीज मण्डीदीप के साथ की बैठक
रायसेन, 19 जून 2021 । प्रदेश के साथ-साथ रायसेन जिले में भी 21 जून को कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान प्रारंभ होगा। कलेक्टर उमाशकर भार्गव ने मण्डीदीप में एसोसिएशन ऑफ ऑल इण्डस्ट्रीज मण्डीदीप की बैठक आयोजित कर मण्डीदीप स्थित फैक्ट्रियों, औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों, श्रमिकों तथा उनके परिजनों का वैक्सीनेशन सुनिष्चित कराने के लिए कहा।
कलेक्टर भार्गव ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिष्चित करने के लिए जिले में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू हो रहा है। मण्डीदीप में भी वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं तथा विभिन्न फैक्ट्रियों में भी षिविर लगाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। फैक्ट्रियों के मालिक, अधिकारी यह सुनिष्चित कर लें कि उनके यहां सभी कर्मचारियों, श्रमिकों तथा उनके परिवार के वयस्क सदस्यों ने वैक्सीन लगवा ली है या नहीं। जिन कर्मचारियों, श्रमिकों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है या उनके परिवार के सदस्यों ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई है तो वह 21 जून को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा लें।
कलेक्टर भार्गव ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने से मण्डीदीप में विभिन्न जिलों, प्रदेश से लोग व्यवसाय के संबंध में आते हैं। यदि कोई एक व्यक्ति कोविड संक्रमित होता है तो उसके सम्पर्क में आने से अन्य व्यक्ति भी संक्रमित हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में फैक्ट्रियों में कार्यरत सभी कर्मचारियों, श्रमिकों का वैक्सीनेशन जरूरी है, जिससे कि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। कलेक्टर भार्गव ने कहा कि विभिन्न फैक्ट्रियों को चिन्हित करते हुए उनमें वैक्सीनेषन षिविर लगाए जाएंगे, जिनमें संबंधित फैक्ट्री के साथ ही आसपास की फैक्ट्रियों, औद्योगिक संस्थानों के कर्मचारियों, श्रमिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि श्रमिकों के मन में वैक्सीन के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांति होने पर उसे दूर करते हुए वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा भी पदाधिकारियों, सदस्यों को संबोधित करते हुए सभी कर्मचारियों, श्रमिकों का वैक्सीनेशन सुनिष्चित कराने के लिए कहा गया। इस अवसर पर एसडीएम अनिल जैन, सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे।