डी.बी.सी.पी. एल. द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टर : जीवन पांचाल, देवास।
देवास। शनिवार को देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलोनी के शासकीय पार्क मैदान में सी. एस.आर. के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । डी.बी.सी.पी. एल. प्रबंधन द्वारा सी.एम.एच.ओ. डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया एवं कोबीड वेक्सीनेसन इंचार्ज हरीओम मेवाड़ा की उपस्थिति तथा मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण के अपील के साथ उपस्थित लोगो से बहुतायत फलदार व् पर्यावरण संरक्षण के हिसाब से उपयोगी पौधे जैसे पीपल , नीम , आम, जामुन आदि के पौधे लगाने के लिए निवेदन किया गया।
सी.एम.एच.ओ. डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की आज के समय में जहा बायलोजिकल आघात व आक्सीजन की पर्यावरण में कमी को देखते हुवे डी.बी.सी.पी. एल. प्रबंधन का यह सराहनीय पहल है। तथा हम सभी को इस मुहिम को जारी रखते हुवे जीवन रक्षा व स्वस्थ समाज हेतु अधिक से अधिक उपयोगी पौधे जैसे पीपल , नीम , आम, जामुन आदि के पौधे लगाने चाहिए। सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर पूरन मालवीय ने डी.बी.सी.पी.एल. टोल प्रबंधन की सराहना करते हुये बताया की देवास भोपाल फोर लेन से निकलने पर टोल कर्मचारियों का नमस्कार के साथ अभिवादन , रोड पर लगे सड़क सुरक्षा एसेट्स तकनीकी गुणवतता, आई. सी आई सी आई व पेटीएम फास्टैग सुविधा तथा फास्टैग कर्मचारियों की ईमानदारी व् व्यवहार से मन प्रफुलित्त हो जाता है । टोल चार्ज नहीं अखरता ऐसा सर्विसेज प्रदेश मध्यप्रदेश में पहली बार देवास फोर लेन प्रबंधन के व्यवहार को देख लगता है। इस मौके पर सी.एस.आर. प्रवक्ता डी.बी.सी.पी.एल. उमाशंकर पांडेय, सी.एम.एच.ओ. डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया, कोबीड वेक्सीनेसन इंचार्ज हरीओम मेवाड़ा, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर पूरन मालवीय, आईसीआईसीआई व पेटीएम अधिकारी प्रितपाल सिंह साहनी, राजीव अग्निहोत्री, राहुल पाटीदार, अजय कुमार चौरसिया सड़क पेट्रोलिंग अधिकारी प्रदीप बताव, सचिन आदि उपस्थित थे।