मध्य प्रदेश

बाल्मीकि समाज ने धूमधाम श्रद्धाभक्ति से भरे माहौल में मनाई महर्षि बाल्मीकि की जयंती,

निकाली ढोलनगाड़ों, गाजेबाजे के बीच निकाली शोभायात्रा, जगह जगह शोभायात्रा की आरती पूजा कर फूल बरसाकर किया जोरदार स्वागत
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। महर्षि बाल्मीकि जयंती शरद पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार की शाम ढोल नगाड़ों, बैण्ड बाजों की धार्मिक धुनों के बीच शोभायात्रा रायसेन शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई। शोभायात्रा का व्यापारियों, श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह आरती पूजन कर फूलों को बरसाकर किया स्वागत। इस शोभायात्रा में बाल्मीकि समाज की महिलाएं बच्चे सहित युवा बुजुर्गों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
यह शोभायात्रा परंपरागत तरीके से बुधवार को दोपहर बाद वार्ड नम्बर 6 गवोईपुरा स्थित मंदिर से पूजन आरती के बीच शोभायात्रा की शुरुआत हुई।जो कि गवोईपुरा से होते हुए तिपट्टा बाजार दुर्गा चौक से न्यू मार्केट, इंडियन चौराहे से महामाया चौक से सागर भोपाल तिराहे से होती हुई गवोईपुरा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।शोभायात्रा में सकल बाल्मीकि समाज के पटेल विजयराम लोहट एडवोकेट, चल समारोह प्रमुख दीपेश परोचे, प्रभात चावला, विकास लोहट, बाबूलाल गौहर, मोहन पथरोड़, रमेश चांवरिया, दीपक धौलपुरिया, संतोष नहारिया, जितेंद्र पथरोड़, राज, चंद्रेश चावरिया, नीलेश चँवरिया, दीपेश भीम लोहट, राजकुमार वीरबन, मदन खरे, मनोज कुशवाह, ब्रजेश चतुर्वेदी, बद्री प्रसाद पाराशर, मनोज यादव, मनोज मोनू दुबे, राजू नामदेव, राजेश पंथी पहलवान आदि शामिल हुए।
हिउस ने किया फूल बरसाकर स्वागत
आशा मेडिकल के सामने श्री हिउस रायसेन के बैनर तले शोभायात्रा का फूलों की बरसाकर आरती पूजन कर किया भव्य स्वागत। स्वागत करने वालों में श्री हिउस के अध्यक्ष लीला प्रसाद सोनी, संतोष बग्घी बघेल गुड्डा बघेल, सुखेन्द्र बघेल, बंटी चक्रवर्ती, मयंक चतुर्वेदी, हल्ला महाराज आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button