मध्य प्रदेश
भोपाल संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने रायसेन स्थित महात्मा गांधी वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। बुधवार को भोपाल संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने रायसेन स्थित महात्मा गांधी वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान वृद्ध रेखा बाई, खुशीलाल छोटे सिंह सहित अन्य वृद्धजनों से चर्चा कर वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं, नाश्ता, भोजन, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली। भोपाल कमिश्नर कियावत ने यहां पर जनसहयोग से बनाए गए फुब्बारों, गार्डन चित्रकारी को देखकर जमकर तारीफ की। वृद्जनों से चर्चा कर महात्मा गांधी आश्रय की सुविधाओं की जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, एसडीएम एलके खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।