मध्य प्रदेश
भटपुरा मार्ग की मरम्मत कर डामरीकरण कराये जाने को लेकर विधायक से लगाई गुहार
सिलवानी। भटपुरा मार्ग की मरम्मत कर डामरीकरण कराये जाने को लेकर ग्रामीणों ने विधायक रामपाल सिंह राजपूत से आवेदन देकर गुहार लगाई है। ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत चिचैली के ग्राम भटपुरा देष की आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। आपके प्रयास से तीन साल पूर्व भटपुरा से सांईखेड़ा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क का निर्माण किया गया था जो कि घटिया निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है। बरसात के मौसम में भटपुरा से तहसील मुख्यालय सिलवानी आने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को चारपाई से लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने आवेदन देकर भटपुरा से सांईखेड़ा की तत्काल मरम्मत कराने एवं उक्त सड़क को प्रधानमंत्री सड़क या अन्य योजना से डामरीकरण कराने की मांग की।