मध्य प्रदेश

विशाल सोनी बने उप पुलिस अधीक्षक जिले के होनहार युवक के एएसपी के पद पर चयन होने पर लोगों में छायीं खुशियां

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
रायसेन जिले के एक इलेक्ट्रानिक न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर सोनी के पुत्र विशाल सोनी का चयन उप पुलिस अधीक्षक के पद पर हो गया है। इसके पूर्व विशाल सोनी गंजबासौदा में जनपद पंचायत सीईओ के पद पर अपनी बेहतर सेवाओं के देने के बाद फिलहाल वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल में पदस्थ हैं।
हाल ही में विशाल ने आईपीएस में उप पुलिस अधीक्षक की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर सेंट फ्रांसिस कान्वेंट हासे स्कूल रायसेन का नाम रोशन किया है। इस संबंध में उन्हें एएसपी पद के लिए नियुक्ति आदेश भी मिल गया है। वे गुरुवार 21 अक्टूबर को नौकरी ज्वाइन करने पीएचक्यू भोपाल जाएंगे।
इससे पूर्व विशाल सोनी 2014 से 2017 तक केंद्रीय गृह मंत्रालय में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस आफिसर के पद पर कार्यरत रहे । 2017 में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर चयनित होकर विदिशा जिले के गंजबासौदा में तथा वर्तमान में भोपाल में पदस्थ हैं। विशाल सोनी जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर सोनी, किरण सोनी के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई रायसेन कान्वेंट स्कूल से की। उसके बाद ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज से इनफर्मेशन टेक्नॉलॉजी से BE किया है।
इनके डीएसपी के पद पर खुशियां जाहिर कर पत्रकारों, मीडिकर्मियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में मुस्तकीम खान, दीपक कांकर, सिलवानी से दिनेश चौरसिया, शिवलाल यादव, सीएल गौर, अरबाजबबलू खान जुबेर कुरैशी, अजहर कुरैशी, अजय गोहिल, विवेक निगम, राहुल राठौर, विजय राठौर, अनिल सक्सेना, बारेलाल सूर्यवंशी, विजय चिढार, कर्मचारी नेता मुरारी लाल सोनी, अशोक सोनी, पूर्व नपाध्यक्ष जमना सेन, राजकुमार यादव, विष्णु यादव, अनिल तिवारी, अच्छेलाल वर्मा, सुयश त्रिवेदी, सूरज सोनी, अमित सोनी, महेंद्र तोमर, थान सिंह मालवीय आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button